Class 10th Hindi MCQ
Question 1.
‘सूरदास’ अबला हम भोरी, गुर चाँटी ज्यों पागी’ इस पंक्ति में निहित अलंकार बताइए ।
(a) दृष्टांत
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) श्लेष
Answer: (a) दृष्टांत ।
Question 2.
‘बिथा’ शब्द का तत्सम रूप लिखिए ।
(a) व्यर्थ
(b) व्यथा
(c) बिना
(d) मंथन
Answer: (b) व्यथा।
Question 3.
गोपियाँ किससे गुहार लगाना चाहती थीं ?
(a) राम से
(b) प्रभु से
(c) ऊधो से
(d) कृष्ण से
Answer: (d) कृष्ण से।
Question 4.
‘हारिल’ पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
(a) गोपियों की
(b) ऊधौ की
(c) कृष्ण की
(d) ब्रजवासियों की
Answer: (a) गोपियों की।
Question 5.
उद्धव की योग सम्बंधी बातें गोपियों को कैसी लगती हैं ?
(a) खरबूजे के समान मधुर
(b) शहद के समान मीठी
(c) कड़वी ककड़ी के समान
(d) हारिल पक्षी के समान चंचल
Answer: (c) कड़वी ककड़ी के समान।
Question 6.
गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था ?
(a) मन से
(b) कर्म से
(c) वचन से
(d) उपरोक्त सभी तरह से
Answer: (d) उपरोक्त सभी तरह से सभी कथन सत्य हैं।
Question 7.
‘जक री’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) व्यर्थ होना
(b) रटना
(c) जर्जर होना
(d) दुःखी होना
Answer: (b) रटना।
Question 8.
गोपियों ने योग रूपी व्याधि किसे देने की सलाह दी है?
(a) जो बीमार हो
(b) जो ईश्वर-भक्त हो
(c) जो कृष्ण को ही भगवान माने
(d) जिसका मन चकरी के समान चंचल हो
Answer: (d) जिनका मन चकरी के समान चंचल है।
Question 9.
‘मधुकर’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) गोपियों के लिए
(b) भौरे के लिए
(c) कृष्ण के लिए
(d) उद्धव के लिए
Answer: (d) उद्धव के लिए।
Question 10. कृष्ण ब्रज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे ?
(a) गोपियों का मन
(b) माखन
(c) दही
(d) शहद
Answer: (a) गोपियों के मन।
Hindi All Lesson MCQ PDF
6. यह दंतुरोहित मुस्कान और फसल
15. स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंड