Class 10th hindi mcq

No Comments

Photo of author

By YogiTutor24

Question 1.
‘सूरदास’ अबला हम भोरी, गुर चाँटी ज्यों पागी’ इस पंक्ति में निहित अलंकार बताइए ।
(a) दृष्टांत
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) श्लेष
Answer: (a) दृष्टांत ।


Question 2.
‘बिथा’ शब्द का तत्सम रूप लिखिए ।
(a) व्यर्थ
(b) व्यथा
(c) बिना
(d) मंथन

Answer: (b) व्यथा।

Question 3.
गोपियाँ किससे गुहार लगाना चाहती थीं ?
(a) राम से
(b) प्रभु से
(c) ऊधो से
(d) कृष्ण से

Answer: (d) कृष्ण से।


Question 4.
‘हारिल’ पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
(a) गोपियों की
(b) ऊधौ की
(c) कृष्ण की
(d) ब्रजवासियों की

Answer: (a) गोपियों की।

Question 5.
उद्धव की योग सम्बंधी बातें गोपियों को कैसी लगती हैं ?
(a) खरबूजे के समान मधुर
(b) शहद के समान मीठी
(c) कड़वी ककड़ी के समान
(d) हारिल पक्षी के समान चंचल

Answer: (c) कड़वी ककड़ी के समान।


Question 6.
गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था ?
(a) मन से
(b) कर्म से
(c) वचन से
(d) उपरोक्त सभी तरह से

Answer: (d) उपरोक्त सभी तरह से सभी कथन सत्य हैं।

Question 7.
‘जक री’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) व्यर्थ होना
(b) रटना
(c) जर्जर होना
(d) दुःखी होना

Answer: (b) रटना।


Question 8.
गोपियों ने योग रूपी व्याधि किसे देने की सलाह दी है?
(a) जो बीमार हो
(b) जो ईश्वर-भक्त हो
(c) जो कृष्ण को ही भगवान माने
(d) जिसका मन चकरी के समान चंचल हो

Answer: (d) जिनका मन चकरी के समान चंचल है।

Question 9.
‘मधुकर’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) गोपियों के लिए
(b) भौरे के लिए
(c) कृष्ण के लिए
(d) उद्धव के लिए

Answer: (d) उद्धव के लिए।

Question 10. कृष्ण ब्रज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे ?
(a) गोपियों का मन
(b) माखन
(c) दही
(d) शहद

Answer: (a) गोपियों के मन।

1. सूरदास के पद

2. राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद

3. सवैया और कविता

4. आत्मकथ्य कक्षा

5. उत्साह और अट नहीं रही

6. यह दंतुरोहित मुस्कान और फसल

7. छाया मत छूना

8. कन्यादान

9. संगतकार

10. नेताजी का चश्मा

11. बालगोबिन भगत

12. लखनवी अंदाज़

13. मानवीय करुणा की दिव्य चमक

14. एक कहानी यह भी

15. स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंड

16. नौबतखाने में इबादत

17. संस्कृति

Leave a Comment