Hindi Important 25+Questions For All Competitive Exams- 1

No Comments

Photo of author

By YogiTutor24

Q. माता जी को…….!

  • प्रणाम

Q. शरद चंद्र की ………ज्योत सना शीतलता भरी थी

  • विमल

Q. पानी पी -पीकर कोसना

  • हर घड़ी दूसरे का अमंगल चाहना

Q. जूते चाटना मुहावरे का अर्थ है

  • खुशामद करना

Q. ऊंट के मुंह में जीरा लोकोक्ति का अर्थ है

  • बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना

Q. यदि सो जाने की अवस्था को निंद्रा कहते हैं तो तंद्रा क्या है

  • खर्राटे लेना

Q. विजय पर मिलने वाला पुरस्कार होता है

  • पारितोषिक

Q. सम्राट का अर्थ होता है

  • कई राज्यों का अधिपति

Q. आदि से अंत तक

  • अध्योपान्त

Q. जिसके विषय में ज्ञान ना हो के लिए एक शब्द कौन सा है

  • अनजान

Q. जोग एक स्थान पर टिककर नहीं रहता वाक्य के लिए एक शब्द कौन सा है

  • यायावर

Q. पावक का पर्यायवाची शब्द है

  • हुताशन

Q. कोर-कौर शब्द युग्म का सही अर्थ युग्म है

  • किनारा ग्रास

Q. ना सावन सूखे न भादो हरे कहावत का अर्थ है

  • सदैव एक ही मानसिक स्थिति में होना

Q. हृदय सम्राट लोकोक्ति का अर्थ है

  • उदार हृदय वाला व्यक्ति

Q. मदर टेरेसा का ……संसार भर में फैला हुआ है

  • यश

Q. काम ऐसा करो जिससे सबका…….. हो

  • भला

Q. घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ है

  • देश विदेश का व्यापक अनुभव होना

Q. श्रम का उपयुक्त अर्थ होता है

  • केवल शारीरिक मेहनत 

Q. कौन सा शब्द भ्रमर का पर्यायवाची नहीं है

  • ताम्रचूड

Q. प्रसून का पर्यायवाची शब्द है

  • पुष्प

Q. हल्दी शब्द का तत्सम रूप है

  • हरिद्रा

Q. काव्य की शोभा बढ़ाने वाले शब्दों को क्या कहते हैं

  • अलंकार

Q. हैजा…… एक रोग है

  • संक्रामक 
Our  Important Links   
Youtube :-  youtube.com/c/YogiAcademy
Facebook :-  https://www.facebook.com/yogiacademy1?mibextid=ZbWKwL
Instagram  :- instagram.com/yogi.academy
Telegram :- https://t.me/yogiacademy
Yogi academy app :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ingenium.tca1351
Website :- https://www.yogiacademylive.com/

Leave a Comment