Science GK Questions in English and Hindi Part -2

No Comments

Photo of author

By YogiTutor24

11. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

  • (A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
  • (B) जिप्सम से
  • (C) यूरिया से
  • (D) कार्बन से

11. Where is Plaster of Paris obtained?

  • (A) Sodium bicarbonate
  • (B) Gypsum
  • (C) Urea
  • (D) from carbon

12. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?

  • (A) एक्स किरणे
  • (B) लेसर किरणें
  • (C) गामा किरणें
  • (D) केथोड किरणें

12. On which rays is the latest research being done for use in medicine and war?

  • (A) X rays
  • (B) Laser beams
  • (C) Gamma rays
  • (D) Cathode rays

13. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

  • (A) विद्युत तरंगें
  • (B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
  • (C) ध्वनि तरंगें
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. What types of waves are there in radar?

  • (A) Electric waves
  • (B) Electromagnetic waves
  • (C) Sound waves
  • (D) None of the above

14. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

  • (A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
  • (B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
  • (C) प्रकाश परावर्तन
  • (D) प्रकाश अपवर्तन

14. What is the main reason for the sky appearing blue?

  • (A) Sunlight is blue
  • (B) Scattering of solar rays by particles of dust etc. present in the atmosphere
  • (C) Light reflection
  • (D) Light refraction

15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?

  • (A) उतना ही सुनाई देता है
  • (B) अधिक सुनाई देता है
  • (C) कम सुनाई देता है
  • (D) पहले कम और फिर अधिक

15. If a vehicle coming at a fast speed blows its horn, then its pitch?

  • (A) sounds the same
  • (B) is heard more
  • (C) can hear less
  • (D) First less and then more

16. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?

  • (A) छूकर
  • (B) जलाकर
  • (C) NaOH से क्रिया कराके
  • (D) H.SO से क्रिया कराके

16. Can the difference be determined between cotton and woolen fibres?

  • (A) by touching
  • (B) By burning
  • (C) By reacting with NaOH
  • (D) By reacting with H.SO

17. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?

  • (A) घट जाएगा
  • (B) बढ़ जाएगा
  • (C) अपरिवर्तित रहेगा
  • (D) शून्य हो जाएगा

17. By increasing the pressure on ice, its melting point increases?

  • (A) will decrease
  • (B) will increase
  • (C) will remain unchanged
  • (D) will become zero

18. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?

  • (A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
  • (B) सस्ते होते हैं
  • (C) आकर्षक होते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. Why are white clothes worn in summer?

  • (A) are bad absorbers of heat
  • (B) are cheap
  • (C) are attractive
  • (D) None of these

19. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?

  • (A) लोहा पानी में डूब जाता है
  • (B) लकड़ी पानी पर तैरती है
  • (C) पारा पानी पर तैरता है
  • (D) पारे में लोहा तैरता है

19. Which of the following statements is incorrect?

  • (A) Iron sinks in water
  • (B) Wood floats on water
  • (C) Mercury floats on water
  • (D) Iron floats in mercury

20. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?

  • (A) D
  • (B) A
  • (C) C
  • (D) B

20. Which vitamin is more in orange?

  • (A) D
  • (B) A
  • (C) C
  • (D) B

Leave a Comment