Present Continuous Tense
पहचान : इन वाक्यों मे काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता हैं इन वाक्यों के अन्त में ‘रहा है’,’रही है’,’रहे हो’ आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 3 ,4 )
Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 2, 5 )
Rule 3: I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 6)
उदाहरण :
1. राम एक पत्र लिख रहा है ।
Ram is writing a letter.
2. लड़कियाँ स्कूल जा रही हैं ।
The girls are going to school.
3. बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है ।
The carpenter is making a chair.
4. वह मैदान में दौड़ रहा है ।
He is running in the field.
5. लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं ।
The boys are playing a football match.
6. मैं एक गाना गा रहा हूँ ।
I am singing a song.
Negative Sentences
Rule : इनमें is, are, am के बाद not लगाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैं मुंबई नहीं जा रहा हूँ ।
I am not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है ।
She is not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही है ।
The cow is not grazing grass.
4. वे बाजार नहीं जा रहे हैं ।
They are not going to market.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो is, are, am कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 : अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर is, are या am और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।(देखिये वाक्य 5)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 8, 9)
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर is, are या am में से एक subject के अनुसार फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिये वाक्य 10 )
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे ‘who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते हैं । (देखिये वाक्य 3, 4)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :
1. क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ?
Are the girls reading in the room?
2. क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है ?
Is the sun rising in the sky?
3. क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
Am I not writing a letter?
4. क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school today?
5. तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there?
6. वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है ?
Whose book is he reading now?
7. तुम कमरे में क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room?
8. कितनी लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं ?
How many girls are taking part in the drama?
9. बच्चा कितना दूध पी रहा है ?
How much milk is the child drinking?
10. तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है ?
Who is beating your servant?