Q. माला की ओर इशारा करते हुए कला ने कहा, “वह मेरे भाई की इकलौती बहिन की पुत्री है।” माला का कला से क्या संबंध है? (SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC परीक्षा, 04.12.2011 (Eastern Zone (द्वितीय पाली)
(1) माता
(2) पुत्री
(3) मौसी
(4) भतीजी
Q. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।” औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है? (SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC परीक्षा, 11.12.2011 (Delhi Zone (प्रथम पाली)
(1) बुआ
(2) बहन
(3) पुत्री
(4) माता
Q. एक फोटोग्राफ की ओर देखते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “मेरा कोई भाई या बहिन नहीं है किन्तु इस मनुष्य का पिता मेरे पिता का पुत्र है।” वह व्यक्ति किसके फोटोग्राफ को देख रहा था? (SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC परीक्षा, 11.12.2011 (Delhi Zone (द्वितीय पाली)
(1) अपने पुत्र का
(2) अपने भतीजे का
(3) अपने पिता का
(4) अपने स्वयं का
Q. मैथ्यू ने अपने मित्र शाम से एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए कहा, “उस लड़की का पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है।” वह फोटोग्राफ किसका है? (SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC परीक्षा, 11.12.2011 (East Zone (द्वितीय पाली)
(1) मैथ्यू की भतीजी का
(2) मैथ्यू की माता का
(3) मैथ्यू की पुत्री का
(4) मैथ्यू की बहन का
Q. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं। बाबू की बहन रीमा है। रीमा का पति राजन है। रघु की माँ लक्ष्मी है। लक्ष्मी का पति, राजेश है। तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है? (SSC (10+2) डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एलडीसी परीक्षा-21.10.2012 प्रथम पाली)
(1) ससुर
(2) चचेरा भाई
(3) चाचा
(4) दामाद
Q. शीला, रवि की भाभी है। राम, रवि का भाई और राम की पत्नी शीला है। दीपा, रवि की बहन है। दीपा की माँ, शांति है। तदनुसार, शीला का शांति से क्या संबंध है? (SSC (10+2) डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एलडीसी परीक्षा-21.10.2012 द्वितीय पाली) ?
(1) सास
(2) पुत्रबधू
(3) चाचा
(4) पुत्री
Q. सुरेश की बहिन राम की पत्नी है। राम रानी का भाई है। राम के पिता मधुर हैं। शीतल राम की दादी है। रीमा शीतल की पुत्रवधु है। रोहित रानी के भाई का पुत्र है। रोहित, सुरेश का क्या लगता है? (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I परीक्षा-19.06.2011 प्रथम पाली)
(1) साला
(3) भाई
(2) पुत्र
(4) भांजा
Q. विनोद ने विशाल का परिचय अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के पुत्र के रूप में कराया। विनोद विशाल से किस प्रकार सम्बन्धित है? (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I परीक्षा-19.06.2011 द्वितीय पाली)
(1) ममेरा भाई
(2) भाई
(3) पुत्र
(4) मामा
Q. अपने बच्चों में गंगा के विशेष प्रिय हैं राम और रेखा। रेखा शरत की माँ है, जो अपने मामा मिथुन का बहुत प्रिय है। परिवार के मुखिया राम लाल हैं, जिनके उत्तराधिकारी उनके बेटे गोपाल और मोहन हैं। गोपाल और गंगा 35 वर्ष से विवाहित हैं और उनके तीन बच्चे हैं। मिथुन का मोहन से क्या संबंध है? (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I परीक्षा-26.06.2011 प्रथम पाली)
(1) चाचा
(1) माता
(3) भाई
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. राहुल और रोबिन भाई हैं। प्रमोद रोबिन के पिता हैं। शीला प्रमोद की बहन है। प्रेमा प्रमोद की भान्जी है। शुभा शीला की नातिन (दोहती) है। राहुल शुभा के क्या लगते हैं? (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-1 परीक्षा-26.06.2011 द्वितीय पाली)
(1) भाई
(2) ममेरा भाई
(3) मामा
(4) भान्जा
Q. सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया कि वह मेरे मामाजी के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है? (FCI असिस्टेंट ग्रेड-III परीक्षा-25.02.2012 प्रथम पाली)
(1) भाई
(2) पुत्र
(3) भतीजा
(4) दामाद
Q. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है”। गोपाल से गोविन्द क्या संबंध है? (FCI असिस्टेंट ग्रेड-|| परीक्षा-05.02.2012 द्वितीय पाली)
(1) दादा
(3) पुत्र
(2) पौत्र
(4) पिता
Q. प्रीति का अरुण नामक पुत्र है। राम, प्रीति का भाई है। नीता की भी रीमा नामक पुत्री है। नीता, राम की बहन है। अरुण का रीमा के साथ क्या संबंध है? (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय प्रारम्भिक परीक्षा, 21.05.2000 मध्य प्रदेश, इलाहाबाद (प्रथम पाली)
(2) भतीजा
(1) भाई
(3) मौसेरा भाई
(4) चाची
Q. एक मनुष्य ने अपनी बेटी का विवाह अपनी मामी के बेटे से कर दिया। दामाद पहले उस मनुष्य को क्या कह कर बताते थे? (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय प्रारम्भिक परीक्षा, 27.05.2001 (प्रथम पाली)
(1) चाचा
(2) भाई
(3) फुफेरा भाई
(4) माता
Q. रामू की माता ने रामू से कहा, “मेरी माता का एक बेटा है जिसका पुत्र अच्युत है।” अच्युत का रामू के साथ क्या सम्बन्ध है ? (Ssc डाटा एन्ट्री ऑपरेटर परीक्षा, 2008.2009)
(1) मामा
(2) ममेरा भाई
(3) भाई
(4) भतीजा
Q. रवि के पिता का एक पुत्र रोहित है जिसकी एक बुआ लक्ष्मी है जिनके पति राव के ससुर मोहन हैं। मोहन का रवि से क्या संबंध है ? (SSC डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एलडीसी परीक्षा, 27.11.2010)
(1) भतीजा
(2) दादा
(4) चाचा
(3) पुत्र
Q. विजय कहता है, “आनन्द की माता मेरी माता की एकमात्र पुत्री है।” आनन्द विजय से किस प्रकार संबंधित है? (SSC सी.आई.एस.एफ. कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा, 27.02.2011)
(1) भाई
(2) पिता
(3) भान्जा
(4) दादा
Q. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी पत्नी मेरी माँ की एकलौती पुत्री है।” महिला का पुरुष से क्या सम्बन्ध है? (SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ एवं ‘D परीक्षा, 16.10.2011)
(1) भाभी (साली)
(2) पत्नी
(3) मौसी (बुआ)
(4) सास
Q. एक कैदी ने उससे मिलने आए लड़के का जेलर से परिचय कराते हुए कहा, “मेरा कोई भाई या बहन तो है नहीं, यह लड़का मेरे पिता के पुत्र का पुत्र है” लड़का उसका कौन है? ( SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एलडीसी परीक्षा, 04.12.2011 उत्तर क्षेत्र (प्रथम पाली)
(1) भतीजा
(2) पुत्र
(3) चचेरा भाई
(4) चाचा
Our Important Links Youtube :- youtube.com/c/YogiAcademy Facebook :- https://www.facebook.com/yogiacademy1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- instagram.com/yogi.academy Telegram :- https://t.me/yogiacademy Yogi academy app :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ingenium.tca1351 Website :- https://www.yogiacademylive.com/ |