CTET CDP Quiz – 1

No Comments

Photo of author

By YogiTutor24

Welcome to yogi academy …. Here You will get Daily Current Affairs , Static mock test, Mathematics mock test , Reasoning mock test , English mock test, gk mock test, 6th to 12th all subject mock test,haryana gk mock test.

प्रिय विद्यार्थियों हम यहाँ का अभ्यास करेंगे। हम यहाँ प्रश्नोत्तरी (Mock Test )के माध्यम से पाठों का अभ्यास करने वाले हैं। आज हम   CTET CDP Quiz – 1 का अभ्यास करेंगे।

सबसे पहले start quiz पर क्लिक करेंगे। उसके बाद उसमें अपना नाम और पिता जी का नाम भरेंगे और प्रश्नोत्तरी शुरू हो जाएगी इसमें चार ऑप्शन आपको दिए जाएंगे जो भी ऑप्शन आपको सही लगे उस पर ही क्लिक करना है और लास्ट में आपको रिजल्ट दिया जाएगा और रिजल्ट आपको मेरे साथ शेयर करना है। स्क्रीनशॉट लेकर मेरे व्हाट्सएप नंबर(9467149371) पर सेंड करना है। और इस पेज को जो भी   CTET CDP Quiz – 1 में विद्यार्थी पढ़ते हैं उनके साथ शेयर कीजिए ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।

प्यारे विद्यार्थियों आज हम आपके लिए अभ्यास हेतु  CTET CDP Quiz – 1 प्रश्नोत्तरी की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें CTET CDP Quiz – 1 से 10  प्रश्न दिए जाएंगे। जिससे कि आप अभ्यास कर सकोगे और निरंतर अभ्यास से अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चैक करें और आप पहले वाले टेस्ट भी दुबारा दे सकते हो। इससे आपको बहुत फायदा होगा ।
इस प्रश्नोत्तरी में कुल 10 प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे जिनके उत्तर भी आपको साथ ही साथ बता दिए जाएंगे ।जिससे वो आपको ज्यादा समय तक याद रहे।


निर्देश ध्यान से पढ़ें –

1. सभी प्रश्न अनिवार्य है ।

2. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

3. कुल 10 प्रश्न हैं।

4. 10 अंकों का टेस्ट है।

5. इसमें किसी भी तरह की नकारात्मक मार्किंग नहीं है।


1
Created by YogiTutor24

CTET CDP Quiz-1

1 / 10

Lev Vygotsky in 1978 states: “Every function in the child’s cultural development appears twice: first, on the social level, and later, on the ___________ level.

2 / 10

According to the Jean Piaget’s theory of relationship between language and thought:

3 / 10

In a Continuous and Comprehensive Evaluation, the phrase 'Comprehensive Evaluation' indicates

4 / 10

Which among the following comes under the study of individual differences?

5 / 10

A life starting from a tiny cell develops his body, mind and other aspects of one’s personality through a constant stream, comes under the principle of _________.

6 / 10

According to the Jean Piaget, Operative intelligence is the active aspect of ____________.

7 / 10

To remove the gender differences, the classroom should have:

8 / 10

How can a teacher promote child centered education among children?

9 / 10

“MA” in the formula of IQ is

10 / 10

Which among the following is not a measurement to measure a growth of a child?

Your score is

The average score is 40%

0%

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आप जानते हैं हम CTET CDP Quiz – 1  का अभ्यास करते रहेगे ।इसलिए हमारी वेबसाइट पर आइए और प्रतिदिन अभ्यास कीजिए ताकि आप अपने लक्ष्य तक पहुँचा सको। इसके अलावा हमारे यहाँ क्लास 6th to 12th एनसीआरटी सलूशन उपलब्ध है। अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लगा हो तो हमारी वेबसाइट विजिट कीजिए और शेयर कीजिए ताकि दूसरे विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सके। धन्यवाद। 
Topic:- CTET CDP Quiz – 1, CTET QUIZ, CDP QUIZ IN ENGLISH,

Leave a Comment