Welcome to yogi academy …. Here You will get English Speaking,Currrent Affairs , Static mock test, Mathematics mock test , Reasoning mock test , English mock test, gk mock test, 6th to 12th all subject mock test, haryana gk mock test.
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं –
1. सरल या साधरण वाक्य
जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें साधारण वाक्य या सरल वाक्य कहते हैं। आसान शब्दों में यहाँ केवल एक ही काम होता है I
2. संयुक्त वाक्य
जब भी दो या दो से अधिक सरल वाक्य इन योजकों (और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि) से जुड़े होते है वह सरल वाक्य कहलाता है I
3. मिश्र वाक्य
दो वाक्यों में एक वाक्य प्रधान और दूसरा वाक्य गौण हो तथा आपस में (कि, जो, क्योंकि, जितना -उतना, जैसा -वैसा, जब -तब, जहाँ -वहाँ, जिधर -उधर )से जुड़े होते है.I
उपवाक्य : इसके मुख्य 3 भेद होते है-
(क) संज्ञा उपवाक्य
(ख) विशेषण उपवाक्य
(ग) क्रियाविशेषण उपवाक्य:
वाक्य रूपांतरण के उदाहरण
1. सरल वाक्य – धूप निकलते ही बच्चे खेलने लगे|
2. सयुंक्त वाक्य – धूप निकली और बच्चे खेलने लगे| (और योजक है )
3. मिश्र वाक्य – जैसे धूप निकली , वैसे ही बच्चे खेलने लगे| (जैसे – वैसे योजक है)
(Mock Test )
प्रिय विद्यार्थियों हम यहाँ का अभ्यास करेंगे। हम यहाँ प्रश्नोत्तरी (Mock Test )के माध्यम से पाठों का अभ्यास करने वाले हैं। आज हम Hindi Mock Test class 10th Vakya Bhed का अभ्यास करेंगे।
सबसे पहले start quiz पर क्लिक करेंगे। उसके बाद उसमें अपना नाम और पिता जी का नाम भरेंगे और प्रश्नोत्तरी शुरू हो जाएगी इसमें चार ऑप्शन आपको दिए जाएंगे जो भी ऑप्शन आपको सही लगे उस पर ही क्लिक करना है और लास्ट में आपको रिजल्ट दिया जाएगा और रिजल्ट आपको मेरे साथ शेयर करना है। स्क्रीनशॉट लेकर मेरे व्हाट्सएप नंबर(7988576971) पर सेंड करना है। और इस पेज को जो भी Hindi Mock Test class 10th Vakya Bhed में विद्यार्थी पढ़ते हैं उनके साथ शेयर कीजिए ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।
प्यारे विद्यार्थियों आज हम आपके लिए अभ्यास हेतु Hindi Mock Test class 10th Vakya Bhed प्रश्नोत्तरी की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें Hindi Mock Test class 10th Vakya Bhed से 10 प्रश्न दिए जाएंगे। जिससे कि आप अभ्यास कर सकोगे और निरंतर अभ्यास से अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चैक करें और आप पहले वाले टेस्ट भी दुबारा दे सकते हो। इससे आपको बहुत फायदा होगा ।
इस प्रश्नोत्तरी में कुल 10 प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे जिनके उत्तर भी आपको साथ ही साथ बता दिए जाएंगे ।जिससे वो आपको ज्यादा समय तक याद रहे।
निर्देश ध्यान से पढ़ें –
1. सभी प्रश्न अनिवार्य है ।
2. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
3. कुल 10 प्रश्न हैं।
4. 10 अंकों का टेस्ट है।
5. इसमें किसी भी तरह की नकारात्मक मार्किंग नहीं है।
COMING SOON ……….