Current Affairs 20/12/2025
Current Affairs 20/12/2025 में आज के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था और परीक्षा उपयोगी करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें।
-
- भारत टैक्सी जनवरी 2026 में लॉन्च होगी
भारत में राइड हेलिंग क्षेत्र में लंबे समय से ओला, उबर और रैपिडो जैसे निजी प्लेटफॉर्म्स का वर्चस्व रहा है, लेकिन ड्राइवरों द्वारा कमीशन, सर्ज प्राइसिंग और आय की अनिश्चितता को लेकर असंतोष भी बना रहा है। इसी पृष्ठभूमि में जनवरी 2026 से भारत टैक्सी के पूर्ण संचालन की घोषणा एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में सामने आई है। भारत टैक्सी एक स्वदेशी, ऐप-आधारित राइड हेलिंग सेवा है, जिसका संचालन सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
- भारत और सऊदी के बीच मजूबत होगी रणनीतिक साझेदारी
भारत और सऊदी अरब के संबंध पिछले एक दशक में ऊर्जा आधारित साझेदारी से आगे बढ़कर रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुँच चुके हैं। ऊर्जा सुरक्षा, निवेश, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-रोधी प्रयास और प्रवासी भारतीयों से जुड़े विषय इन संबंधों के प्रमुख आधार हैं। इसी क्रम में दोनों देशों ने आधिकारिक यात्राओं को सरल बनाने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- एयर इंडिया ने ट्रैवल लेज़र अवॉर्ड्स 2025 मे बेस्ट डोमेस्टिक एयरलाइन का खिताब जीता
भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को ट्रैवल + लीजर इंडिया एंड साउथ एशिया बेस्ट अवॉर्ड्स 2025 में एक बार फिर 'सर्वश्रेष्ठ घरेलू एयरलाइन' का खिताब मिला है। यह सम्मान लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त हुआ है, जो घरेलू विमानन बाजार में एयर इंडिया की बढ़ती विश्वसनीयता और यात्रियों के बीच सुधरती छवि को दर्शाता है। यह उपलब्धि ऐसे समय पर आई है जब एयर इंडिया बड़े पैमाने पर परिवर्तन और आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है।
- पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरा WHO ग्लोबल समिट नई दिल्ली में शुरू विश्व स्तर पर पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियाँ लंबे समय से स्वास्थ्य संरक्षण और रोग निवारण में अहम भूमिका निभाती रही हैं। आधुनिक चिकित्सा के साथ इनके समन्यय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक नीति संवाद को आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में द्वितीय WHO वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है। इस सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ 17 दिसंबर 2025 को हुआ और यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है।
- भारत AI मॉडल्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार डिजिटल प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत तेजी से एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज़ की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत AI एप्लिकेशनों के दैनिक और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT, Google Gemini और Perplexity जैसे प्रमुख AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल प्लेटफॉर्म्स के वैश्विक उपयोगकर्ताओं का बड़ा हिस्सा भारत से आता है।
- नरपुह वन्यजीव अभयारण्य : संरक्षण चुनौतियाँ और पारिस्थितिक महत्व
मेघालय स्थित नरपुह वन्यजीव अभयारण्य की पारिस्थितिक सुरक्षा को लेकर हाल ही में वैज्ञानिकों और संरक्षण विशेषज्ञों ने गंभीर चिंता जताई है। चूना-पत्थर खनन और आसपास स्थापित सीमेंट फैक्ट्रियों की गतिविधियाँ इस संवेदनशील क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक खतरा बनती जा रही हैं, जिससे विकास बनाम संरक्षण की बहस तेज़ हुई है। नरपुह वन्यजीव अभयारण्य पूर्व जयंतिया हिल्स ज़िले में जोवाई के निकट स्थित है और इसे वर्ष 2014 में अभयारण्य घोषित किया गया था।
- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट ने 2025 का दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट का
खिताब जीता
वैश्विक विमानन और पर्यटन क्षेत्र में हवाई अड्डों की गुणवत्ता किसी देश की अवसंरचना क्षमता और सेवा मानकों का महत्वपूर्ण संकेतक मानी जाती है। इसी संदर्भ में सिंगापुर का चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वर्ष 2025 के लिए एक बार फिर 'विश्व का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' चुना गया है। यह सम्मान ट्रैवल + लीजर इंडिया' बेस्ट अवॉर्डस 2025 के अंतर्गत प्रदान किया S गया, जो अपने 14वें संस्करण में आयोजित हुआ ।
8. अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2005 में घोषित किया था। इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक समुदाय के बीच एकजुटता, सहयोग और साझा जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना है, विशेषकर गरीबी, असमानता और विभिन्न वैश्विक संकटों के संदर्भ में। इसकी पृष्ठभूमि मिलेनियम घोषणा और वैश्विक विकास लक्ष्यों से जुड़ी हुई है, जिसमें विकसित और विकासशील देशों के बीच सहयोग को आवश्यक माना गया था।
One Liner
1. एयर इंडिया को 2025 में कौन-सा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है? ट्रेवल लीजर इंडिया एंड साउथ एशिया बेस्ट अवॉर्ड्स में 'सर्वश्रेष्ठ घरेलू एयरलाइन ।
2. एयर इंडिया ने पलीट आधुनिकीकरण के तहत कितने नए विमानों का ऑर्डर दिया है?
-570 नए विमानों का।
3. दद्वितीय WHO वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित हुआ? नई दिल्ली में ।
4. WHO पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन 2025 की थीम क्या है? संतुलन की पुनस्र्थापना: स्वास्थ्य और कल्याण का विज्ञान एवं व्यवहार"।
5. अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस कब मनाया जाता है? 20 दिसंबर को।
6. भारत-सऊदी अरब वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर कहाँ हुए? रियाद - रियाद (सऊदी अरब) मे ।
your Goal Struggle and Achieve you 7. भारत टैक्सी का पूर्ण संचालन कब प्रस्तावित है ? - जनवरी 2026 में।
8. भारत और सऊदी अरब के बीच हालिया समझौता किससे संबंधित है? आधिकारिक यात्राओं के लिए दविपक्षीय वीज़ा छूट से।
9. भारत टैक्सी का संचालन किस संस्था द्वारा किया जा रहा है? सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा।
10. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज़ की रिपोट के अनुसार भारत किस क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान पर है ? - Al एप्लिकेशनों के दैनिक और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं में ।
Check full pdf :- Click Here - Current Affairs 20/12/2025